सरकारी नौकरी ने बढ़ाई सीसीसी कोर्स की डिमांड
विभिन्न सरकारी नियुक्तियों में नाईलेट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पूर्व में डोएक) का सीसीसी (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट अनिवार्य किए जाने से इसके लिए होने वाले पंजीकरण 7 गुना तक बढ़ गए हैं।सीसीसी (CCC) यानि कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (Course on Computer Concepts) पिछली पोस्ट में सीसीसी कोर्स डिटेल्स हम आपको दे चुके हैं कि सीसीसी कोर्स क्या है और सीसीसी प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त किया जाता है आप यहांं सीसीसी(CCC) कोर्स की पूरी तैयारी कर सकते हैं हमने यहां सीसीसी कोर्स को पूरा सिलेबस दिया जिसकी सहायता से आप CCC की तैयारी कर सकते हैं - सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi - ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स
Comments
Post a Comment